अपनी शख्सियत संवार लेते हैं इस बार होली पर
चलो सब रंग उतार लेते हैं इस बार होली पर
मैं भी देखूं ये गुलाबी रंग आता कहां से है
तुम भी देख लेना मेरा अवतार होली पर
रंग जमाने के लिए खेलो या जुनूँ उतारने के लिए
गले मिल मिल के खेलना इस बार होली पर
घर से निकले ही नहीं तो दिल तक कैसे पहुंचेंगे,
चलो खटखटाते हैं दिल के द्वार इस बार होली पर
No comments:
Post a Comment