कईं किस्से खो जाते हैं कहानी के बीच में।
मेरे किस्से की पूरी कहानी हो तुम।।
बड़ी जिंदगी का एक हिस्सा है जवानी।
उस हिस्से की पूरी जवानी हो तुम।।
सर्द दुनिया है मरासिम नही बनते यहां।
ऐसी सर्दी में धूप सुहानी हो तुम।।
नूर चांद का, ज़ुल्फ बादल, चमक सितारों जैसी।
इस धरती की नही हो, आसमानी हो तुम।।
चंद अल्फाज़ के सिवा क्या है मेरे पास।
मेरे साथ क्यों हो, दीवानी हो तुम।।
मेरे किस्से की पूरी कहानी हो तुम।।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️