Wednesday, February 14, 2024

Kahaani ho tum

 कईं किस्से खो जाते हैं कहानी के बीच में।

मेरे किस्से की पूरी कहानी हो तुम।।


बड़ी जिंदगी का एक हिस्सा है जवानी।

उस हिस्से की पूरी जवानी हो तुम।।


सर्द दुनिया है मरासिम नही बनते यहां।

ऐसी सर्दी में धूप सुहानी हो तुम।।


नूर चांद का, ज़ुल्फ बादल, चमक सितारों जैसी।

इस धरती की नही हो, आसमानी हो तुम।।


चंद अल्फाज़ के सिवा क्या है मेरे पास।

मेरे साथ क्यों हो, दीवानी हो तुम।।


मेरे किस्से की पूरी कहानी हो तुम।।

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

Mulaaqat ke baad

अपने चेहरे के तासुर को थोड़ा बदल लेने दो। मैं उनसे मिल के आया हूं थोड़ा संभल लेने दो।  किसको समझाऊंगा गालों पे ये सुर्खी क्या है अपने चेहरे ...

Other Popular Posts