Saturday, April 6, 2024

Badala nahi hoon main


मैं, वो मैं, ना रहा, ना सही,

पर बदला नहीं हूं मैं 


जानेमन तू मेरा न सही 

पर तुमसा नहीं हूं मैं 


तेरी बात मेरी याद हो गई 

पर गुजरा नहीं हूं मैं 


शीशे में वो शकल न सही 

पर धुंधला नहीं हूं मैं 


लब पे है बात वो अनसुनी 

जो कहता नहीं हूं मैं


No comments:

Mulaaqat ke baad

अपने चेहरे के तासुर को थोड़ा बदल लेने दो। मैं उनसे मिल के आया हूं थोड़ा संभल लेने दो।  किसको समझाऊंगा गालों पे ये सुर्खी क्या है अपने चेहरे ...

Other Popular Posts